बीकानेर@ गुरुवार शाम को कोलायत क्षेत्र के मंडाल चारणान गांव के चक बंधा में एक हृदयविदारक हादसे में दो मासूम बहनों की जान चली गई। बरसात के बाद गांव के पास भरे पानी में नहा रहीं तीन बहनों में से दो, 9 वर्षीय सरला और 6 वर्षीय अवनी, गहरे गड्ढे में फिसलकर डूब गईं। तीसरी बहन ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन असफल रही। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शुक्रवार सुबह कोलायत अस्पताल में दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया।
एएसआई जय सिंह के अनुसार- चक कन्या बंधा निवासी भंवरदान चारण की तीन बेटियां गुरुवार शाम बरसात के बाद गांव के पास पानी में खेलते हुए नहा रही थीं। खेलते-खेलते सरला (9) और अवनी (6) गहरे पानी में फिसल गई। गड्ढा इतना गहरा था कि दोनों डूबने लगी। तीसरी बहन ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उसी ने दौड़कर गांव वालों को सूचना दी।
पानी से निकाला, तब तक सांस थमी
ग्रामीणों और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। घटना की सूचना पर तहसीलदार पूनम कंवर, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, मंडल सरपंच प्रतिनिधि शिव मेघवाल, छैलूदान, जेठूदान, लखनदान सहित कई लोग पहुंचे। मर्ग दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है।
भाटी ने जताया शोक
हादसे की पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस से बातचीत की। परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। विधायक अंशुमान सिंह भाटी और पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही प्रशासन से आवश्यक मदद व दिशा-निर्देश दिए है।
0 Comments