बीकानेर@ जयपुर हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ के पास भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार दो कारें तेज रफ्तार से आपस में टकराई है जिससे अभी तक चार लोगों की मौत तथा कई गंभीर घायल होने के समाचार मिल रहे है।
श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर घुमचक्कर से करीब 3 किलोमीटर जयपुर की ओर भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो स्विफ्ट डिजायर कारे तेज रफ्तार में आमने सामने टकराई। दुर्घटना में दोनों कारों का केवल मलबा बचा। एक सवार ऐसा फंसा जिसे करीब एक घण्टे की मशक्कत से निकाला जा सका। क्रेन व गैस कटर की सहायता से कार को काट कर फंसे सवार को निकाला जा सका। जिसमें चार जनों की मौत हो गई है। अन्य 5 सवार गम्भीर घायल हो गए जिन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक सहित पूरी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया। कार की हालत देख अधिकारी भी चकित रह गए। मौके पर आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सेवादार एम्बुलेंस लेकर पहुंचे। शहर के नजदीक होने के कारण बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और मदद का प्रयास किया। फिलहाल मरने वालों की तथा घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
खबर अपडेट की जा रही है....
0 Comments