बीकानेर@ नोखा थाना पुलिस ने किडनैप और फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपी विजयपाल विश्नोई उर्फ बिल्ला (28) को 21 जुलाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना 23 फरवरी की है। पीड़ित धीरज सारस्वत अपने दोस्त वेदप्रकाश के साथ नोखा के जैन चौक पर सामान खरीदने गए थे। वहां एक कैंपर में सवार चार लोगों ने धीरज का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने धीरज को सुनसान जगह ले जाकर कपड़े उतरवाए और उसका वीडियो बना लिया।
आरोपियों ने पीड़ित से 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी। मना करने पर उसके साथ मारपीट की। धीरज ने 20 लाख रुपए देने की बात मानी। आरोपियों ने धीरज से सोने की ब्रेसलेट और चेन छीन ली। फिर उसे ढीगसरी गांव के पास सड़क किनारे छोड़ दिया।
थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विजयपाल को उसके घर जयसिहंदेसर मगरा से गिरफ्तार किया। आरोपी पांचू पुलिस स्टेशन क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है। घटना में शामिल धोलू हरियाणवी, संतोष और दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
0 Comments