Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: थाने में युवक ने बोतल निकाली पी लिया जहर

India-1stNews




बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया है। युवक मोमासर निवासी 30 वर्षीय ललित पुत्र श्यामलाल मोची ने थाने में परिवाद दे रखी थी। ललित ने पुलिस को बताया के उसने मुबंई निवासी राकेश को करीब दो दर्जन लोगों को विदेश भेजने के लिए रूपयों का भुगतान कर दिया। जो उसने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लिए थे। यही लोग उसके घर रूपए मांगने आने लगे तो युवक ने थाने पहुंच कर परिवाद दी। शुक्रवार को उसने पुलिस से राकेश से आज ही रूपए वापस दिलवाने की मांग की। पुलिस द्वारा परिवाद में आरोपी राकेश से बातचीत की जा रही थी। तभी अचानक युवक ने अपनी जेब रखी बोतल निकाल कर जहर पी लिया। पुलिस ने उसे तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments