बीकानेर@ डंपर द्वारा कुचलने जाने से युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 18 जुलाई को नोखा रोड़ पुराना बस स्टेंड के पास हुई। इस संबंध में डागा गेस्ट हाऊस के पीछे नई लाईन गंगाशहर निवासी भीयाराम ने डंपर चालक के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
गंगाशहर पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब पौने दस बजे अशोक चौधरी कोई काम से जा रहा था। इस दरम्यान तेज रफ्तार से आए डंपर ने अशोक को चपेट में ले लिया। डंपर के पहिए अशोक के दोनों पैरों के ऊपर से निकल गए। हादसे के बाद राहगीरों ने उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। परिजन उसे जयपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
0 Comments