बीकानेर@ शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आत्महत्याओं के मामले बढ़ रहे हैं। जिसमें अधिकतर युवा पीढ़ी अपनी जान दे रहे है ताजा मामला श्रीडूंगरगढ थाना इलाके में क्षेत्र से आया है जहाँ एक 30 वर्षीय युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव रिड़ी निवासी 30 वर्षीय मोहनराम पुत्र लक्ष्मणराम मेघवाल ने शनिवार दोपहर अपने घर में ही फांसी का फंदा लगा लिया। युवक का भाई रामरतन सहित परिजन उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हैड कांस्टेबल भगवानाराम सहित कांस्टेबल राकेश उपजिला अस्पताल पहुंचे है। मृतक के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है व परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इधर जिले के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना तीन जुलाई को रोही कक्कू की है। जहां छोटी देवी (24) पत्नी देवाराम मेघवाल निवासी कक्कू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के ससुर रामेश्वरलाल पुत्र गिरधाराम मेघवाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्रवधू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपनी ढाणी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
0 Comments