बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर गांव की रोही में खेत की डिग्गी में डूबने से 19 साल की विवाहिता की मौत हो गई। वह अपने पीहर आई हुई थी। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के अनुसार- धोलिया निवासी लाधूराम जाट ने दुलचासर की रोही में खेत काश्त के लिए ले रखा था।
इसी काश्तशुदा खेत की डिग्गी में आज सुबह करीब 9 बजे बूस्टर चलाने गई 19 साल की विवाहिता पैर फिसलने पर गिर गई। डिग्गी में डूबने से रेखा की मौत हो गई। वो इन दिनों अपने पीहर आई हुई थी। रेखा का ससुराल भैरूंसिंह का बास है। उसके ससुराल वालों को भी सूचना दे दी गई है।
घटना के बाद सेरूणा पुलिस को सूचना दी गई। एएसआई पूर्णमल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। विवाहिता को उपजिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई लालचंद ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। पोस्टमॉर्टम के लिए टीम का गठन किया गया है।
0 Comments