Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गंगाशहर में पुलिस का सर्च अभियान

India-1stNews





बीकानेर@ सुबह व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के बाद शाम को कऱीब 150 पुलिस जवानों व अधिकारियों द्वारा एक साथ पुलिस थाना गंगाशहर में स्थित गंगा रेजीडेंसी की तलाशी हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें कऱीब 600 फ्लैट्स को पुलिस द्वारा चेक किये गए। जिसके कुल 15 टीम बनायी गई और प्रत्येक फ्लैट को बारीकी से चेक किया गया तथा मकान मालिक को हिदायत दी गई किसंदिग्ध व्यक्ति को बिना सत्यापन के नहीं रुकने दें व जिस व्यक्ति को किराया पर दिया है वही उसमें निवास करें उसके साथ अन्य व्यक्ति फ्लैट में निवास नहीं करें। लगातार ऐसी कार्रवाईयां जारी रखकर समाज में अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी। गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उक्त सर्च ऑपरेशन में सिटी सेक्टर के सभी कुल 10 थानाधिकारी तथा सौरभ तिवारी एडिशनल एसपी, ख़ान मोहम्मद एडिशनल एसपी, ओमप्रकाश एडिशनल एसपी, पार्थ शर्मा सीओ गंगाशहर, विशाल जांगिड़ सीओ सदर , सीओ यातायात, सीओ शहर व ज़ाब्ता तक मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments