Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बाबा रामदेव पैदल जातरूओं के लिए सेवा संघ तैयार, समिति ने किया पोस्टर विमोचन

India-1stNews





बीकानेर@ बाबा रामदेवजी के मेले में जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए सेवादार तैयार हो रहे हैं। इसी क्रम में पाबूबाड़ी से न्यू डाली बाई सेवा समिति लगातार पिछले तीन वर्षों से बाबा रामदेवरा पैदल जातरूओं की सेवा दे रहा है। समिति संयोजक प्रह्लाद हटिला ने बताया कि इस साल बाबा रामदेव जातरूओं की सेवा के लिए पाँच दिवसीय शिविर लगाया जाएगा। इसी क्रम में आज बाबा रामदेवी जी का बड़ा मन्दिर पाबुबारी पर कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी सदस्यगण तथ बड़ी संख्या में फोटोग्राफर सहित क्षेत्र नागरिक उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम में पोस्टर विमोचन से पहले बाबा की आरती की ओर सफलता हेतु शुभकरमनाएं दी। पधारे हुए मुख्य अतिथि उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना की और कार्यक्रम में सभी से भाग लेने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए संयोजक समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करंगे। सेवा में चाय, नाश्ता, भोजन, शीतल जल, मेडिकल सेवा की व्यवस्था की गई है जो 21 अगस्त से दियातरा के नजदीक  सेवा शिविर लगाया जाएगा।



कार्यकर्म में ये उपस्थित रहे
प्रहलाद हाटीला, हीरालाल पंवार, जगदीश लेखाला, पार्षद प्रफूल हाटीला, अमित अग्रवाल, सुनिल धीर, रवि जनागल, लक्की जैन, नरेश पड़िहार, महेन्द्र बारूपाल, योगेश पन्नू, हरिराम हाटीला, जेठाराम जनागल, पुन्नीलाल हटीला, बीरबल, गोपाल, सुरजाराम, राजु, सोरभ बारुपाल, मघाराम पड़िहार, राजेश जल, मनीष जयपाल, मुकेश पंवार, राजू पंवार, प्रितम गोयल, विजय गोयल, कमलेश गोयल, मुकेश मेहरड़ा,, पंकज खत्री, सुन्दरलाल चौहान, आदिल, सुरेन्द्र ईणखियां, डी. शर्मा सहित न्युज रिपोटर दिनेश गुप्ता, नोशाद अली, के. कुमार आहुजा, सोहनलाल, सुनील शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments