Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: नशे पर नकेल, 2 किलो अफीम के साथ शंकर लाल गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी कावेंद्र सागर के निर्देशन में और एसीपी सिटी सौरभ तिवारी के सुपरविजन में नापासर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को करीब 2 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी शंकर लाल निवासी जसरासर को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। इस कार्रवाई को थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। डीएसटी टीम के एएसआई दीपक यादव की इस पूरे ऑपरेशन में अहम भूमिका रही। पुलिस द्वारा जब्त की गई अफीम की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह अफीम कहां से लाया और किन-किन को सप्लाई करता था।

Post a Comment

0 Comments