बीकानेर@ नोखा पुलिस ने बाईपास तिराहे के पास कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की स्कॉर्पियो से तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। बिना नंबर की स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया।
थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि रविवार रात एनएच 62 नागौर-बीकानेर रोड पर गश्त के दौरान जब पुलिस रोड़ा की ओर बढ़ रही थी, तब तिराहे के पास एक सफेद रंग की संदिग्ध स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी दिखाई दी। गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी और बंपर टूटा हुआ था, जिससे शक हुआ। पुलिस टीम ने तुरंत गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से एक अवैध पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुए। मौके पर मौजूद तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
श्रीनिवास बिश्नोई निवासी कूदसू गांव
रामप्रसाद बिश्नोई निवासी कूदसू गांव
अशोक उर्फ श्यामलाल निवासी बरजासर, थाना लोहावट
तीनों आरोपियों से अवैध पिस्टल के स्रोत और उद्देश्य को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक तौर पर पुलिस को शक है कि आरोपी किसी आपराधिक वारदात की फिराक में थे।
थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है।
0 Comments