बीकानेर के होटल में विदेशी महिला टूरिस्ट से रेप हुआ है। लालगढ़ इलाके में हुई इस घटना के संबंध में बिछवाल थाने में लिखित रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने होटल से एक युवक को डिटेन भी किया है। वह इवेंट मैनेजर है। उससे पूछताछ की जा रही है।
CO सदर विशाल जांगिड़ ने बताया- फिलीपींस महिला वर्किंग वीजा पर भारत में है। वह बीकानेर में किसी मेले में प्रोफम करने आयी है।जानकारी के अनुसार, आरोपी दीनदयाल गोड़ उर्फ दिनेश महिला को डिनर के बहाने सागर होटल ले गया, जहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को राउंडअप कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में मामले में तत्परता दिखाई गई। सीओ आईपीएस विशाल जांगिड़ प्रकरण की जांच कर रहे हैं। पुलिस होटल व अन्य लोकेशनों की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी मेलों और आयोजनों से जुड़ा बताया जा रहा है। मामले को लेकर शहर में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस ने पीड़िता की पहचान गोपनीय रखते हुए संवेदनशीलता से जांच शुरू कर दी है। मामले के उजागर होते ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पीबीएम अस्पताल में एक विशेष मेडिकल बोर्ड के तहत करवाया गया, जिससे जांच में पारदर्शिता बनी रहे।
0 Comments