Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Breking: बीकानेर में घर मे गले कटे, खूनी वारदात में पति की मौत, पत्नी ओर भाई घायल

India-1stNews

 


बीकानेर@ शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक रिहायशी कॉलोनी उस वक्त सन्न रह गई जब एक ही परिवार के तीन लोग खून से लथपथ मिले। उनमें से एक की मौत हो चुकी थी। मामला आत्महत्या का है या सुनियोजित हत्या का ? पुलिस अब इसी गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।

मृतक की पहचान कमला कॉलोनी निवासी सन्नी पंवार (40) के रूप में हुई है, जो मूलचंद का बेटा था। सन्नी की पत्नी ममता और उसका छोटा भाई भी घायल अवस्था में मिले। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया।

पीबीएम अस्पताल सूत्रों के अनुसार सन्नी का गला बुरी तरह कटा हुआ था, जिससे भारी मात्रा में खून बह गया। ममता के गले और हाथ पर गहरे कट मिले हैं, जबकि मृतक के छोटे भाई का हाथ भी कटा है। यह सामान्य झगड़ा नहीं लगता।

पुलिस के अनुसार सन्नी के छोटे भाई ने बयान दिया है कि सन्नी ने खुद पर वार किया। लेकिन सवाल उठता है कि अगर सन्नी ने आत्मघाती कदम उठाया, तो बाकी दो लोग घायल कैसे हुए? क्या यह पारिवारिक झगड़ा अचानक हिंसा में बदल गया, या इसके पीछे कुछ और है?

थानाधिकारी विश्वजीत सिंह का कहना है कि घावों की गहराई और घटनास्थल की स्थिति कई संदेह खड़े करती है। "हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से केस को देखा जा रहा है।" यह पहली बार नहीं है जब पारिवारिक विवाद हिंसक मोड़ पर पहुंचा हो, लेकिन बीकानेर के शांत माने जाने वाले इलाक़े में इस तरह की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments