बीकानेर@ जिले के लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र की पीपेरा ग्राम पंचायत के मलकीसर 17 एमकेडी ढाणी में शुक्रवार देर रात तेज बरसात के बीच बड़ा हादसा हो गया। बरसात से जर्जर मकान की छत ढह गई, जिसके मलबे में दबने से 7 वर्षीय बालक शौर्य पुत्र ममता की मौत हो गई। हादसे में उसकी मां ममता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। लूणकरणसर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सारस्वत और हलका पटवारी सरला ने हालात का जायजा लिया।
उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल ने कहा कि यह बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना है। प्रशासन की ओर से मृतक बालक के परिजनों को हरसंभव सहायता और राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
गांव में हुई इस दर्दनाक घटना से ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है। परिजनों के आंसू थम नहीं रहे और पूरे गांव का माहौल गमगीन है।
0 Comments