बीकानेर: बीकानेर सेंट्रल जेल में शनिवार को एक महिला कैदी ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ताराकंवर सिंधु के रूप में हुई है, जो नोखा थाना क्षेत्र की निवासी थी। ताराकंवर को 108 बीएनएस में दोषी करार दिया गया था और वह जून 2025 से सजा काट रही थी।
जानकारी के अनुसार, ताराकंवर ने जेल परिसर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस और जेल प्रशासन आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गए हैं। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इस घटना के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि जेल प्रशासन को कैदियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
0 Comments