बीकानेर@ साइबर थाना पुलिस ने हवाला कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और रमेेश सर्वटा के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि आरोपी रविन्द्र बिश्नोई, नमामी शंकर व रमेश बिश्नोई यह रकम मंडी में पहुंचाने की फिराक में थे।
पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। इस कार्रवाई से हवाला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस का बयान:
एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि हवाला कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments