बीकानेर@ जिले के खाजूवाला कस्बे में पारिवारिक कलह और प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने जहरीला स्प्रे पीकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी सहित अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खाजूवाला वार्ड नंबर एक निवासी विनोद कुमार बिस्सु ने 20 अगस्त को जहरीला स्प्रे पी लिया था। हालत बिगड़ने पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 22 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
अब सामने आए सुसाइड नोट में विनोद ने लिखा है कि उसकी पत्नी ऊषा रानी और रायसिंहनगर निवासी मुकेश रणवा के अवैध संबंध थे। नोट में दोनों पर लगातार प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए गए हैं।
विनोद के चचेरे भाई सुभाषचंद जाट निवासी समेजा कोठी (श्रीगंगानगर) ने थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया गया है कि ऊषा रानी सिंचाई विभाग में लिपिक पद पर खाजूवाला में कार्यरत थी और इस साल जनवरी में ट्रांसफर करवा कर हनुमानगढ़ चली गई। आरोप है कि वहां वह मुकेश के साथ रहने लगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मुकेश का रिश्तेदार बलविन्द्र बाना भी उन्हें सहयोग करता था।
परिजनों का आरोप है कि ऊषा, मुकेश और उसके परिवारजन विनोद को अक्सर धमकाते थे। यहां तक कि उसके पुत्र रजत कुमार को भी जान से मारने की धमकी दी जाती थी। दबाव और प्रताड़ना से टूटकर विनोद ने यह कदम उठाया।
थाना खाजूवाला के एसएचओ सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि पहले मामले में मर्ग दर्ज की गई थी। अब सुसाइड नोट मिलने के बाद आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई हरपाल सिंह को सौंपी गई।
0 Comments