Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में हड़कंप : रानीबाजार के नाले से मिला शव, लोगों में दहशत

India-1stNews



बीकानेर, शुक्रवार। शहर के रानीबाजार इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नाले से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया।

नाले में तैरता मिला शव

जानकारी के अनुसार, शव जिला उद्योग संघ के पास नाले में पड़ा मिला। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही खिदमतगार खादिम सोसाइटी और संस्थान के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना पर कोटगेट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर पीबीएम अस्पताल भेजा। शव पानी में लंबे समय तक पड़े रहने से उसकी हालत खराब हो चुकी है, जिससे शिनाख्त करने में दिक्कत आ रही है।

जांच तेज, इलाके में दहशत

पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। अचानक नाले से शव मिलने की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।




Post a Comment

0 Comments