Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: एडवोकेट अनिल सोनी को मिला 'सामाजिक विधि सलाहकार सम्मान', समाज की सेवा को बताया नई जिम्मेदारी

India-1stNews



बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के उभरते हुए युवा एडवोकेट अनिल सोनी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 'सामाजिक विधि सलाहकार सम्मान' से नवाजा गया है। समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जयंती के पावन अवसर पर, उन्हें यह सम्मान विधि के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया।

​एडवोकेट अनिल सोनी को यह सम्मान समाज के प्रत्येक कार्य में विधि विशेषज्ञ की भूमिका निभाने के लिए दिया गया है।

सम्मान समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

​एडवोकेट अनिल सोनी को यह प्रतिष्ठित सम्मान बीकानेर पूर्व के विधायक जेठानंद व्यास, नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, आंचलिक निदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), राजस्थान के घनश्याम सोनी आईआरएस, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष मनीष कुमार लांबा, आर एस दिव्या सोनी, जोधपुर तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, उपायुक्त देवस्थान विभाग बीकानेर गौरव सोनी, पुलिस निरीक्षक जयकिशन सोनी एवं कोटड़ी धाम के अध्यक्ष रामकुमार सोनी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।

उत्कृष्ट कार्य और बढ़ी हुई उम्मीदें

​इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष लांबा ने एडवोकेट अनिल सोनी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कम अवस्था में विधि के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने यह भी बताया कि अनिल सोनी लंबे समय से बार एसोसिएशन बीकानेर में मीडिया प्रभारी की भूमिका निभाते आ रहे हैं और हाल ही में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे बीकानेर डिविजन के पैनल एडवोकेट बने हैं, जिससे समाज का नाम रोशन हुआ है।

​आईआरएस घनश्याम सोनी ने एडवोकेट सोनी को संबोधित करते हुए कहा कि समाज द्वारा मिला यह सम्मान किसी जिम्मेदारी से कम नहीं है, और अब समाज को उनसे और अधिक उम्मीदें बंधी हैं।

​एडवोकेट अनिल सोनी को यह सम्मान मिलने पर बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा, गोपाल सोनी एडवोकेट भीलवाड़ा, कैलाश डांवर, जैन कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षा निशा सोनी, ओमप्रकाश मौसूण, हरीकिशन कांटा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी खुशी और शुभकामनाएं व्यक्त कीं।


Post a Comment

0 Comments