बीकानेर। बज्जू कस्बे के उप जिला अस्पताल में एक सरकारी डॉक्टर शराब के नशे में धुत्त मिला। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर शैलेंद्र सिंह खुलेआम कहता नजर आ रहा है — “जो करना है कर लो, किसी भी मंत्री से बोल दो, संतरी से बोल दो, मैं डरता नहीं हूं।”
इस वीडियो के वायरल होते ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है और जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली के दिन बज्जू अस्पताल में कुछ लोग अपने बच्चे को दिखाने पहुंचे थे। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शैलेंद्र सिंह नशे में धुत्त मिला। जब लोगों ने डॉक्टर से बच्चे को देखने की बात कही तो वह उल्टा बहस करने लगा। इसी दौरान डॉक्टर के कमरे में शराब की दो बोतलें, एक गिलास और नमकीन भी बरामद हुई।
डॉक्टर की हालत देखकर स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
हेल्थ डिपार्टमेंट के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि वीडियो डॉक्टर के घर का है या अस्पताल परिसर का। अगर अस्पताल में शराब पीने की पुष्टि होती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की जा रही है।
सीएमएचओ रह चुका है डॉक्टर
डॉ. शैलेंद्र सिंह पहले भरतपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) रह चुका है। शिकायतों के बाद उसे एपीओ कर बीकानेर भेजा गया था। बज्जू में डॉक्टरों की भारी कमी होने के कारण उसे यहां पोस्टिंग दी गई थी। अब एक और विवाद में फंसने के बाद विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है।
बज्जू अस्पताल में 18 में से 16 पोस्ट खाली
इस समय बज्जू उप जिला अस्पताल में कुल 18 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से केवल 2 पर ही डॉक्टर तैनात हैं। शेष पद रिक्त हैं। दीपावली के दिन डॉ. शैलेंद्र सिंह अकेले अस्पताल में ड्यूटी पर था, जिससे नशे की हालत में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
0 Comments