बीकानेर। शहर में एक ही दिन में हुई तीन आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई है। तीनों मामले शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जुड़े हैं। एक युवक, एक महिला और एक व्यक्ति ने अलग-अलग जगहों पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इन घटनाओं से शहर में गम और चिंता का माहौल बन गया है।
पहली घटना — युवक ने फांसी लगाई (व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र)
शहर के शिवबाड़ी इलाके में 25 वर्षीय नीरज पुत्र लोकेश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खिदमतगार खादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्था की मदद से मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
दूसरी घटना — महिला का शव फंदे से लटका मिला (मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र)
रामपुरा बस्ती, गली नं. 18 में रहने वाली उर्मिला पत्नी गोपाल मेघवाल का शव फंदे से लटका मिला।
मृतका के पति गोपाल मेघवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार, 22 अक्टूबर को उसके ससुर ने फोन पर बताया कि उर्मिला फोन नहीं उठा रही है।
जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी पंखे से लटकी मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
तीसरी घटना — होटल में व्यक्ति का शव मिला (कोटगेट थाना क्षेत्र)
कोटगेट थाना क्षेत्र के वकीलों की गली स्थित सिविका होटल में 47 वर्षीय अजय कुमार जाट (निवासी सर्वोदय बस्ती) का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला।
होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सीआई विश्वजीत सिंह मौके पर पहुंचे।
कमरा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर शव को नीचे उतारा गया।
मृतक के भाई को बुलाकर पुलिस ने निगरानी में कार्रवाई की।
अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी है।



0 Comments