बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में आधी रात को घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है। घटना 4 अक्टूबर की रात गोपीश्वर बस्ती पी.एन. पैलेस के पास की बताई जा रही है।
परिवादी मोहम्मद रफिक मौलानी ने रिपोर्ट दी कि दाउद पुत्र नूर मोहम्मद, रिजवान पुत्र दाउद, साजिद पुत्र सुलेमान, समीर छींपा, सद्दाम पुत्र सुलेमान, आदिल पुत्र सदीक मोहत्ता सहित 10–15 लोग हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और हमला कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के हाथों में हथौड़ी, तलवार, चाकू, लाठी, क्रिकेट बैट और हॉकी जैसी घातक चीजें थीं। परिवादी ने बताया कि हमलावरों ने उसके पुत्र अमन, भतीजे अनस, ईशान और उस पर प्राणघातक हमला किया। हमले में सभी को गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।
0 Comments