Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में करंट से युवक की मौत, बारिश के बाद हादसे से फैली दहशत

India-1stNews




बीकानेर। गंगाशहर के भीनासर क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मुरलीमनोहर मैदान के पास की बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गोपाल पुत्र लक्ष्मण के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोपाल सुबह अपनी लोड बॉडी लेकर पापड़ कारखाने जाने के लिए घर से निकला था। काफी देर तक नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की, तभी वह घर के पास ही करंट से जख्मी अवस्था में मिला। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक अनुमान है कि बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते बिजली के तार या खंभे के संपर्क में आने से करंट का हादसा हुआ होगा। फिलहाल पुलिस कारणों की पड़ताल कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में खुले बिजली तार और खंभों की वजह से क्षेत्र में खतरा बना रहता है। इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।




Post a Comment

0 Comments