Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में युवक ने नशे में अपनी ही बाइक को लगाई आग, मौके पर मचा हड़कंप

India-1stNews



बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक युवक ने नशे की हालत में अपनी ही मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। यह घटना रामदेव कटला क्षेत्र के पास हुई, जिससे इलाके में अचानक अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे में धुत था और कुछ देर तक सड़क पर इधर-उधर घूमने के बाद अचानक उसने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया और किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया।

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस के जवान संतराम और राजेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाइक को जब्त कर थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी है और पूर्व में भी विवादित हरकतें कर चुका है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments