बीकानेर@ नाल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 12 एटीएम कार्ड, 20 पासबुक और चेक, ₹1.25 लाख नकद तथा तीन वाहन जब्त किए गए हैं।
थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने नाल निवासी 26 वर्षीय देवीलाल, 25 वर्षीय रमेश कुमार, बज्जू निवासी 28 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार, 21 वर्षीय पिन्टू, और गज्जेवाला निवासी 25 वर्षीय सचिन को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, गौरीशंकर, कांस्टेबल रामकुमार, जगदीश, पवन और दिनेश शामिल रहे।
आरोपियों ने पेट्रोल पंपों पर साइबर अपराध करने की बात स्वीकार की है।
इस मामले में नोखा निवासी आर.आर. पेट्रोलियम पंप के मैनेजर जयनारायण ब्राह्मण ने 17 अक्टूबर को नाल थाने में लिखित परिवाद दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर यह कार्रवाई की।
0 Comments