Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में पर्ची सट्टे का बढ़ता कारोबार, पुलिस की छापेमारी से हड़कंप

India-1stNews



बीकानेर@ त्योहारी सीजन में शहर में पर्ची सट्टे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। मोटे मुनाफे की लालच में लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। हालात यह हैं कि चाय की दुकानों से लेकर गुटखा-पानी की दुकानों तक पर सट्टे का खेल खुलेआम चल रहा है। सट्टेबाज चलते-फिरते पर्चियां भरते हैं, जिससे पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना आसान नहीं रहता।

जानकारी के अनुसार नयाशहर और कोतवाली थाना क्षेत्र पर्ची सट्टेबाजों के अड्डे बन चुके हैं। नयाशहर थाना क्षेत्र के नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, पूगल रोड बस स्टैंड और कोतवाली थाना इलाके के दाऊजी मंदिर रोड, कसाई बारी, कोटगेट, शार्दूल स्कूल के पास जैसे इलाकों में सुबह 10 बजे से लेकर देर रात 3 बजे तक सट्टा चलता है।

नयाशहर पुलिस की कार्रवाई

गुरुवार को नयाशहर थानाधिकारी कविता पुनिया ने नत्थूसर गेट स्थित एक खोखे पर छापा मारा। मौके से दो लोगों को पर्ची सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खोखे पर रोजाना सैकड़ों सट्टा पर्चियां भरी जाती हैं। कार्रवाई की खबर फैलते ही इलाके में सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया।

सीजनल सख्ती पर उठते सवाल

त्योहारी सीजन में जिस तरह चिकित्सा विभाग मिलावटी मिठाइयों व खराब मावे पर कार्रवाई करता है, उसी तरह पुलिस भी दीपावली के समय जुआ और सट्टेबाजी पर छापे मारती है। हालांकि, आमजन का कहना है कि पुलिस सिर्फ सीजनल टारगेट पूरा करने और वाहवाही लूटने के लिए ही सख्ती करती है। जबकि पर्ची सट्टा तो पूरे साल जोर-शोर से चलता रहता है।



Post a Comment

0 Comments