बीकानेर। शनिवार देर रात शहर में मानवीय सेवा का एक और उदाहरण देखने को मिला।
ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान को रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि एक युवक रेलवे पटरियों के पास मृत अवस्था में पड़ा है।
यह घटना उदयरामसर रेलवे फाटक से करीब एक किलोमीटर आगे देशनोक की दिशा में हुई।
युवक ट्रेन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त प्रतीत हो रहा है।
मृतक के पास मिले दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान भोला कुमार पुत्र शंकरलाल (उम्र करीब 40 वर्ष), निवासी उकलाना, हिसार (हरियाणा) के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोएब, राजकुमार खड़गावत और मो. जुनैद खान एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे।
मौके पर देशनोक थाना व गंगाशहर थाना पुलिस भी अपनी टीम के साथ मौजूद रही।
पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाकर डॉक्टरी मुआयना करवाया गया और मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया।
इस दौरान हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोएब भाई (ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी) तथा राजकुमार खड़गावत, मो. जुनैद खान, मलंग बाबा आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
0 Comments