बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के कुम्हारों के मोहल्ले में रविवार अलसुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे। सेवादारों ने पुलिस के सहयोग से युवक को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है, जिस पर उसका नाम प्रेम पुत्र किशनलाल सोलंकी निवासी सूरतगढ़, जिला हनुमानगढ़ अंकित है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments