Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर-कोलायत रेल मार्ग पर बड़ा हादसा: मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, गनीमत रही जनहानि नहीं

India-1stNews



बीकानेर। बीकानेर से जैसलमेर की ओर जा रही एक मालगाड़ी मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे कोलायत और बीकानेर के बीच इंदों का बाला गांव के पास अचानक डिरेल हो गई। हादसे में करीब 37 डिब्बे पटरी से उतर गए और कई डिब्बे 10 से 20 फीट दूर तक जा गिरे। तेज रफ्तार में चल रही गाड़ी के कारण रेलवे ट्रैक लगभग 100 फीट तक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसा सीधी पटरियों पर हुआ है जबकि आमतौर पर ऐसी घटनाएं ट्रैक के घूमाव पर होती हैं। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यातायात प्रभावित, एक यात्री ट्रेन रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता शशि किरण ने बताया कि हादसे के बाद रेलवे का उच्च अधिकारी दल मौके पर पहुंच गया है। बीकानेर से जैसलमेर के बीच सुबह 7:40 पर रवाना होने वाली 14704 नंबर यात्री ट्रेन को रद्द करना पड़ा। जल्द ही ट्रैक को दुरुस्त कर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

लोको पायलट की तत्परता से टला बड़ा हादसा

सूत्रों के अनुसार, जैसे ही पहले चार डिब्बे पटरी से उतरे, लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन रोक दी, जिससे और बड़ा हादसा होने से बच गया।

ट्रैक पर 2 फीट की खिसकन

हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि ट्रैक की दोनों पटरियां जोड़ से निकलकर करीब 2 फीट तक आगे खिसक गईं और एक-दूसरे के समानांतर हो गईं। डिब्बे पटरी से उतरकर दूर जा गिरे।



जांच होगी कारणों की

रेलवे प्रशासन इस बात की जांच करेगा कि आखिर सीधी पटरियों पर यह डिरेलमेंट कैसे हुआ। सामान्यतः इस तरह की घटनाएं ट्रैक के टर्निंग पॉइंट पर होती हैं। फिलहाल रेलवे रिकवरी रेल के पहुंचने का इंतजार कर रहा है।




Post a Comment

0 Comments