बीकानेर। नाबालिग को लव जिहाद का शिकार बनाने वाले फरार आरोपी को देशनोक पुलिस ने महज 6 दिनों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही नाबालिग को भी सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
मामला
30 सितंबर को इस संबंध में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने थाना घेराव कर 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर देशनोक पुलिस की विशेष टीम गठित की गई और नाबालिग की तलाश शुरू की गई।
पुलिस की कार्रवाई
थानाधिकारी कानाराम ने बताया कि विशेष टीम ने आरोपी हकीम अली पुत्र चकदार अली को दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र से दबोचा। वहीं नाबालिग को भी सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया। आरोपी ने नाबालिग को पहले बीकानेर, फिर जयपुर और अंत में दिल्ली ले जाकर छिपाया था।
टीम की विशेष भूमिका
इस कार्रवाई में एसआई हनुमंत सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र और सुमन ने अहम भूमिका निभाई। टीम ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को छुड़वाया।
पुलिस की सफलता की चर्चा
देशनोक पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना पूरे पुलिस महकमे में की जा रही है। ग्रामीणों ने भी पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है।
0 Comments