Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

PBM ट्रॉमा सेंटर में हंगामा: भर्ती से मना किया, कुछ मिनट में पेशेंट की मौत

India-1stNews



बीकानेर। राज्य के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात इलाज के इंतजार में एक मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच जमकर हंगामा हुआ। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और परिजनों को शव वहीं छोड़कर भागना पड़ा।

देर रात 2 बजे भर्ती कराने की मांग

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 2 बजे मरीज को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लाया गया। परिजनों ने तुरंत भर्ती करने और इलाज शुरू करने की मांग की। आरोप है कि ड्यूटी डॉक्टर ने कहा कि मरीज की स्थिति भर्ती जैसी गंभीर नहीं है।

कुछ ही मिनट में मौत

परिजनों के मुताबिक, डॉक्टर की बात के कुछ ही मिनट बाद मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया। देखते ही देखते अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर भी मौके पर आ गए और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

धक्का-मुक्की और तनाव

तनाव इतना बढ़ गया कि परिजनों और स्टाफ में धक्का-मुक्की होने लगी। इस बीच माहौल बिगड़ता देख परिजन शव वहीं छोड़कर निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस को भी जानकारी दी गई।

अस्पताल प्रशासन की चुप्पी

घटना के बाद से ट्रॉमा सेंटर में तनाव का माहौल है। अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।




Post a Comment

0 Comments