Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

राजस्थान समेत 12 राज्यों में आज से शुरू हुआ SIR अपडेट करवाने का काम, पंचायती राज चुनाव पर मंडराया संकट, OBC आरक्षण सर्वे में फंसा पेंच

India-1stNews




राजस्थान समेत 12 राज्यों में आज से वोटर लिस्ट अपडेट काम शुरू हो गया है. बिहार के बाद राजस्थान, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, गोवा, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी में शुरुआत होगी. 

वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR की आज से शुरुआत होगी. चुनाव आयोग ने 28 अक्टूबर से 7 फरवरी SIR करवाने के निर्देश जारी किए हैं. 103 दिन के प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे. और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों में सुधार किया जाएगा. 

प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रात 12 बजे से वोटर लिस्ट पूरी तरह फ्रीज हो चुकी है, जिसके कारण चुनावी प्रक्रिया ठप पड़ गई है। राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, SIR की प्रक्रिया पूरी होने तक कोई चुनाव नहीं हो सकेगा।

इससे पहले जनवरी में निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा की उम्मीद थी, लेकिन अब फरवरी 2026 तक इन चुनावों का टलना लगभग तय हो चुका है। SIR दो दशक बाद हो रही है, इसलिए इसको देखते हुए बीच में किसी अन्य चुनाव की गुंजाइश नहीं रखी गई है।

बता दें, चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग अलग-अलग संवैधानिक निकाय हैं, लेकिन दोनों वोटर लिस्ट पर निर्भर हैं। वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के बाद ही चुनाव कराए जाते हैं। SIR की अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में प्रकाशित होगी, उसके बाद ही स्थानीय चुनाव संभव हो पाएंगे। यह प्रदेश के इतिहास में पहला मौका होगा जब SIR के बाद अपडेटेड मतदाता सूचियों से पंचायत और निकाय चुनाव संपन्न होंगे।

Post a Comment

0 Comments