Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

प्रदेशभर में 20 नवंबर से हाफ ईयरली एग्जाम; सरकारी स्कूल फ्री, प्राइवेट स्कूलों को देना होगा ₹30 शुल्क

India-1stNews



बीकानेर। प्रदेशभर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 20 नवंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को नौवीं से 12वीं क्लास तक के लिए इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है।

​प्रदेश में करीब 43 हजार सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लगभग 45 लाख स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।

  • कक्षा 9 से 12: परीक्षाएं 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेंगी।
  • अन्य कक्षाएं: बाकी छोटी कक्षाओं (जैसे 1 से 8) का टाइम टेबल स्कूल अपने स्तर पर खुद तय करेंगे।

परीक्षा का टाइम टेबल (दो पारी)

​माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि एग्जाम दो पारियों में होंगे:

  • पहली पारी (सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक): कक्षा 9वीं और 11वीं के सभी पेपर होंगे।
  • दूसरी पारी (दोपहर 1:15 से शाम 4:30 बजे तक): कक्षा 10वीं और 12वीं के पेपर होंगे।

'समान परीक्षा' और सुरक्षा

​इस बार प्रदेशभर में कक्षा 9 से 12 तक के सभी बच्चों को एक ही (समान) पेपर दिया जाएगा।

  • पेपर वितरण: प्राइवेट स्कूलों को पेपर पास के सरकारी स्कूलों से दिए जाएंगे।
  • सुरक्षा: पेपर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उन्हें पुलिस थाने में रखे जाने की व्यवस्था की जाएगी। यदि पेपर स्कूल में रखे जाते हैं, तो वहां एक कर्मचारी की रात में ड्यूटी लगाई जाएगी।

परीक्षा शुल्क पर विरोधाभास

​समान परीक्षा योजना के तहत इस बार सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था रखी गई है:

  • सरकारी स्कूल: स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
  • प्राइवेट स्कूल: यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 30 रुपए प्रति छात्र परीक्षा शुल्क देना होगा।

​विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह 30 रुपए की फीस स्कूल खुद जमा कराएंगे या विद्यार्थियों से वसूल की जाएगी, जिसके चलते कुछ स्कूल इसे छात्रों से वसूल रहे हैं।

स्पोर्ट्स फीस में भी निजी स्कूलों पर भार

​रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा शुल्क की तरह स्पोर्ट्स फीस का बोझ भी केवल निजी स्कूलों पर ही डाला गया है। सरकारी स्कूलों से यह फीस नहीं ली जाती, लेकिन निजी स्कूलों को यह राशि (भले ही उनके छात्र खेलकूद में हिस्सा न लें) विभाग में जमा करानी होती है।




Post a Comment

0 Comments