Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

तस्करों की योजना पर फिरा पानी: टायर पंक्चर होने पर 180 किलो डोडा पोस्त से भरी बोलेरो छोड़ भागे, DST की सूचना पर पुलिस ने की जब्त

India-1stNews




– रोड़ा गांव के पास खाली प्लॉट में लावारिस खड़ी मिली गाड़ी, 9 कट्टों में भरा था माल

बीकानेर, 15 नवंबर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में नोखा पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) को बड़ी सफलता मिली है। DST की सूचना पर नोखा पुलिस ने एक लावारिस बोलेरो गाड़ी से 1 क्विंटल 80 किलो (180 Kg) डोडा पोस्त का छिलका बरामद किया है।

​बताया जा रहा है कि तस्कर इस खेप को लेकर जा रहे थे, लेकिन टायर पंक्चर हो जाने के कारण उन्हें गाड़ी को सुनसान स्थान पर छोड़कर भागना पड़ा।

DST की सूचना पर हुई कार्रवाई

​यह कार्रवाई रेंज आईजी हेमन्त शर्मा, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एएसपी कैलाश सिंह सांदू और एएसपी ग्रामीण जरनेल सिंह के निर्देशन में की गई। DST से मिले इनपुट के आधार पर सीओ अरविन्द कुमार भारद्वाज के सुपरविजन में नोखा पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

खाली प्लॉट में मिली लावारिस बोलेरो

​नोखा पुलिस के उप निरीक्षक सुरेश मादू ने बताया कि शुक्रवार (14 नवंबर) को नोखा-जैसलमेर रोड पर कड़वा की ढाणी (कंकारिया टोल) के पास, रोड़ा गांव के समीप एक खाली प्लॉट में एक बोलेरो गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी होने की सूचना मिली थी।

​पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसके अंदर 9 कट्टों में भरा 180 किलो डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी और डोडा पोस्त को जब्त कर लिया है।

​पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की आगे की जांच पांचू थाना पुलिस को सौंपी गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एसआई सुरेश मादू के साथ कांस्टेबल गणेश पूनियां, खुशराज, रामदयाल और सुरेश चंद गुर्जर शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments