– रणजीतपुरा थाने में केस दर्ज: 25 साल के युवक पर दुष्कर्म का आरोप, पिता ने दी रिपोर्ट
– डर के मारे गुमसुम थी बेटी: मेडिकल करवाया गया, SHO चंद्रजीत सिंह भाटी कर रहे हैं जांच
बीकानेर/रणजीतपुरा, 12 दिसंबर (शुक्रवार)। बीकानेर जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ उसके पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना करीब एक महीना पुरानी है, लेकिन डरी-सहमी बच्ची ने अब जाकर परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पिता ने गुरुवार को मामला दर्ज करवाया।
आरोपी की उम्र 25 वर्ष है और वह पीड़ित परिवार के पड़ोस में ही रहता है।
बाहर गई थी, तभी बनाया शिकार
रणजीतपुरा थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि पीड़ित पिता ने लिखित शिकायत दी है।
- घटना: करीब एक माह पहले 15 वर्षीय नाबालिग घर से बाहर गई थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने उसे अकेला पाकर उसके साथ गलत काम (दुष्कर्म) किया।
- धमकी: वारदात के बाद आरोपी ने नाबालिग को डरा-धमकाकर चुप करवा दिया। डर के मारे बच्ची ने घर पर किसी को कुछ नहीं बताया।
POCSO एक्ट में मामला दर्ज
काफी दिनों तक गुमसुम रहने के बाद जब बच्ची ने धीरे-धीरे परिजनों को घटना के बारे में बताया, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पिता ने तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
एसएचओ भाटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65 और POCSO एक्ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और मेडिकल बोर्ड से पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। मामले की जांच स्वयं थानाधिकारी कर रहे हैं।

0 Comments