Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 'शराबी डॉक्टर' की फिर हुई ताजपोशी! बज्जू अस्पताल में PMO बने डॉ. शैलेंद्र सिंह; दीवाली पर वायरल हुआ था नशे वाला वीडियो

India-1stNews



– "मंत्री-संतरी से नहीं डरता": डायलॉग मारने वाले डॉक्टर की वापसी, संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने जारी किए आदेश

– 23 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान नशे में मिले थे डॉक्टर, कमरे में मिली थीं शराब की बोतलें और नमकीन

बीकानेर/बज्जू, 11 दिसंबर।बीकानेर के बज्जू उपजिला अस्पताल में उस समय प्रशासनिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई, जब विवादों में रहे डॉ. शैलेंद्र सिंह की फिर से वापसी हो गई। चिकित्सा विभाग ने जांच पूरी होने के बाद डॉ. शैलेंद्र को पुनः बज्जू अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) के पद पर नियुक्त कर दिया है।

​संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह फैसला तब आया है जब दिवाली के समय उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे नशे में धुत्त नजर आ रहे थे।



क्या था वह वायरल वीडियो कांड?

​घटना 23 अक्टूबर (दीपावली के आसपास) की है। बज्जू अस्पताल में कुछ परिजन अपने बीमार बच्चे को दिखाने पहुंचे थे। आरोप था कि ड्यूटी पर तैनात डॉ. शैलेंद्र सिंह नशे में धुत्त थे।

  • कमरे का हाल: जब लोगों ने वीडियो बनाया तो डॉक्टर के कमरे में शराब की दो बोतलें, एक गिलास और नमकीन भी दिखाई दी थी।
  • धमकी: वीडियो में डॉक्टर लड़खड़ाती जुबान में खुलेआम कहते नजर आए थे— "जो करना है कर लो, किसी भी मंत्री से बोल दो, संतरी से बोल दो, मैं डरता नहीं हूं।"

जांच पूरी, कुर्सी वापस मिली

​वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया था और जांच के आदेश दिए गए थे। जॉइंट डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र चौधरी ने उस समय कहा था कि अगर अस्पताल में शराब पीने की पुष्टि हुई तो सख्त कार्रवाई होगी। अब जांच पूरी होने के बाद उन्हें क्लीन चिट मिली या क्या हुआ, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन उन्हें वापस उसी जिम्मेदारी वाले पद (PMO) पर बिठा दिया गया है।

पहले भी विवादों में रहे हैं डॉक्टर

​जानकारी के अनुसार, डॉ. शैलेंद्र सिंह का विवादों से पुराना नाता है। वे पहले भरतपुर में सीएमएचओ (CMHO) रह चुके हैं, जहां शिकायतों के बाद उन्हें एपीओ (APO) कर बीकानेर भेजा गया था। बज्जू में डॉक्टरों की कमी के चलते उन्हें पोस्टिंग दी गई थी, लेकिन वहां भी वे 'शराब कांड' को लेकर सुर्खियों में आ गए।


Post a Comment

0 Comments