Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: शातिर चोर 'सूर्या' का कारनामा, मात्र 17 मिनट में साफ कर दिया मकान; पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 100% माल बरामद

India-1stNews



– 26 नवंबर की रात कोचरों के मोहल्ले में हुई थी चोरी: 21 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर सुरेश सिंह गिरफ्तार

– नशे की लत के लिए करता है चोरियां: 3.40 लाख कैश और जेवरात रिकवर, पुलिस दोबारा लेगी रिमांड

बीकानेर, 11 दिसंबर।बीकानेर शहर के कोचरों के मोहल्ले में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। गिरफ्तार किया गया शातिर चोर सुरेश सिंह उर्फ सूर्या इतना माहिर है कि उसने मात्र 17 मिनट के भीतर पूरे घर में हाथ साफ कर दिया और फरार हो गया।

​कोतवाली पुलिस ने बेहतरीन काम करते हुए न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी गया शत-प्रतिशत (100%) माल भी बरामद कर लिया है।

सीसीटीवी और तकनीकी जांच से खुला राज

​एडिशनल एसपी (शहर) चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि 26 नवंबर की रात विमलचंद कोचर के घर चोरी हुई थी। सीओ सिटी अनुज डाल और एसएचओ सविता डाल की टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो सामने आया कि चोर ने वारदात को अंजाम देने में 20 मिनट से भी कम (करीब 17 मिनट) का समय लिया।

हिस्ट्रीशीटर है आरोपी, 21 मुकदमे दर्ज

​पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से 6 दिसंबर को नोखा निवासी सुरेश सिंह उर्फ सूर्या को दबोचा।

  • प्रोफाइल: आरोपी चोरी और नकबजनी का आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से 21 मामले दर्ज हैं।
  • मकसद: वह नशे का आदी है और अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए ही चोरियां करता है।

3.40 लाख कैश और जेवरात बरामद

​पुलिस ने 5 दिन के रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है। इसमें 3 लाख 40 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं।

गैंग का पता लगाने दोबारा लेंगे रिमांड

​पुलिस ने बताया कि आरोपी की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड मांगेगी। पुलिस का मकसद अब यह पता लगाना है कि:

  1. ​उसकी गैंग में और कौन शामिल है?
  2. ​चोरी का माल वह किसे और कहां बेचता है (रिसीवर कौन है)? ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments