– IG के विशेष अभियान के तहत कार्रवाई: राहुल उर्फ टोकनिया से 315 बोर का कट्टा बरामद, हथियार सप्लाई नेटवर्क खंगालेगी पुलिस
चूरू/तारानगर, 10 दिसंबर।बीकानेर रेंज पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चूरू जिले के तारानगर क्षेत्र में कार्रवाई की है। रेंज स्पेशल टीम और तारानगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देसी कट्टे (315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया है।
20 साल का है आरोपी
पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल उर्फ टोकनिया (20) पुत्र स्व. अमरचन्द नायक के रूप में हुई है। वह चूरू जिले के राजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 2 का रहने वाला है।
नेटवर्क का होगा खुलासा
महानिरीक्षक पुलिस (IG) बीकानेर रेंज द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अब आरोपी से गंभीरतापूर्वक पूछताछ कर रही है। पुलिस का मकसद यह पता लगाना है कि वह यह अवैध हथियार कहां से लाया था और हथियारों की तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

0 Comments