Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

नशा तस्कर गिरफ्तार: 21 साल का युवक बेच रहा था स्मैक, पुलिस ने 54 ग्राम माल के साथ दबोचा

India-1stNews



– शनिवार रात को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

बीकानेर/बज्जू, 7 दिसंबर। बीकानेर ग्रामीण पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए बज्जू कस्बे में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 54 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की उम्र मात्र 21 साल है, जो इस अवैध कारोबार में लिप्त था।

शनिवार रात को हुई कार्रवाई

​पुलिस महानिरीक्षक (IG) हेमन्त कुमार शर्मा और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में बज्जू थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के सुपरविजन में उप निरीक्षक प्रेम सिंह की टीम ने 6 दिसंबर (शनिवार) की रात को कार्रवाई की।

​पुलिस ने बज्जू कस्बे में दबिश देकर कमल विश्नोई (21) पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई (निवासी फूलासर बड़ा) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 54 ग्राम स्मैक मिली।

कांस्टेबल की सूचना आई काम

​इस कार्रवाई में बज्जू थाने के कांस्टेबल भगवानाराम की विशेष भूमिका रही। उनकी आसूचना (Intelligence) और सटीक इनपुट के आधार पर ही पुलिस टीम आरोपी तक पहुंच सकी।

​पुलिस ने आरोपी कमल विश्नोई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि वह यह स्मैक कहां से लाया था और बज्जू में किन लोगों को सप्लाई करने वाला था।

पुलिस टीम:

कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई प्रेम सिंह, कांस्टेबल भगवानाराम, जोगेंद्र, रामकुमार और किशनलाल शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments