– अनुभव की जीत: कांटे की टक्कर में वरिष्ठ अधिवक्ता अजय पुरोहित ने युवा तेजकरण सिंह राठौड़ को हराया
– परिणाम घोषित: पुरोहित को 999, तेजकरण को 849 वोट मिले; कोर्ट परिसर में जश्न, समर्थकों ने दी बधाई
बीकानेर, 12 दिसंबर (शुक्रवार)।बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता अजय पुरोहित ने एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है। शुक्रवार को हुई मतगणना के बाद अजय पुरोहित को 150 वोटों के अंतर से विजयी घोषित किया गया। यह उनकी चौथी जीत है, जिससे साबित होता है कि वकीलों के बीच उनकी पकड़ आज भी मजबूत है।
पूरे दिन चले रोमांचक मुकाबले और बंपर वोटिंग के बाद शाम को जब नतीजे आए, तो पुरोहित के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कोर्ट परिसर बधाईयों और नारों से गूंज उठा।
वोटों का गणित: किसको कितने मिले?
मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के अंतिम आंकड़े इस प्रकार रहे:
- अजय पुरोहित (विजयी): 999 वोट
- तेजकरण सिंह राठौड़ (निकटतम प्रतिद्वंद्वी): 849 वोट
- सुखाराम मेघवाल: 82 वोट
- सकीना बानो: 69 वोट
अजय पुरोहित ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तेजकरण सिंह राठौड़ को 150 मतों से पराजित किया।
चौथी बार संभाली कमान
अजय पुरोहित बार एसोसिएशन के इतिहास में एक कद्दावर नेता माने जाते हैं। वे इससे पहले तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं और अब चौथी बार वकीलों ने उन पर भरोसा जताया है। हालांकि, युवा उम्मीदवार तेजकरण सिंह राठौड़ ने भी कड़ी टक्कर दी और 849 वोट हासिल कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने अजय पुरोहित को मालाओं से लाद दिया और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

0 Comments