Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर कनेक्शन: पूर्व सांसद की जान को खतरा, बीकानेर के हार्डकोर गैंगस्टर ने रची साजिश; सुरक्षा बढ़ाई गई

India-1stNews



– रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे ने जोधपुर के बदमाशों से किया संपर्क: दुबई में बैठकर रची जा रही थी हमले की योजना

– पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक्शन: जसोल को मिले 4 हथियारबंद कमांडो, जोधपुर आवास पर भी पहरा सख्त

बीकानेर/जोधपुर, 10 दिसंबर। भाजपा नेता और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा इनपुट सामने आया है। बीकानेर के एक हार्डकोर अपराधी से उन्हें जान का खतरा होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

​जांच में खतरे की पुष्टि होने के बाद पुलिस मुख्यालय (PHQ) के निर्देश पर मानवेन्द्र सिंह की सुरक्षा 'Z' श्रेणी जैसी सख्त कर दी गई है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने उन्हें 24 घंटे सुरक्षा मुहैया करवाई है।

बीकानेर का गैंगस्टर, दुबई में लोकेशन

​पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीकानेर का एक हार्डकोर बदमाश, जो कुख्यात रोहित गोदारा गैंग का खास गुर्गा बताया जा रहा है, इस साजिश के केंद्र में है।

  • विदेश से साजिश: संभावना है कि यह बदमाश अभी दुबई में है।
  • जोधपुर लिंक: खुफिया इनपुट के मुताबिक, इस गैंगस्टर ने जोधपुर के दो अन्य हार्डकोर बदमाशों से संपर्क किया था और मानवेन्द्र सिंह जसोल पर हमले की योजना पर चर्चा की थी।

गोपनीय जांच में हुई पुष्टि

​पुलिस को जब खुफिया तंत्र से इस साजिश की भनक लगी, तो तुरंत गोपनीय जांच करवाई गई। जांच में जान के खतरे की आशंका सही पाई गई। इसके बाद बिना देरी किए सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया।

अब साये की तरह साथ रहेंगे 4 जवान

​नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत:

  1. 4 हथियारबंद पुलिस जवान अब 24 घंटे मानवेन्द्र सिंह जसोल के साथ रहेंगे।
  2. ​उनके जोधपुर स्थित आवास पर भी पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है।

​गौरतलब है कि मानवेन्द्र सिंह जसोल पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता रहे दिवंगत जसवंत सिंह जसोल के पुत्र हैं। वे सांसद और विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा के सक्रिय नेता हैं।


Post a Comment

0 Comments