– मुक्ताप्रसाद क्षेत्र की घटना: 18 वर्षीय छेलूराम रोजाना जाता था घूमने, आज पटरियों पर मिली लाश
– पुलिस ने पीबीएम मोर्चरी में रखवाया शव, बरजू का रहने वाला था मृतक
बीकानेर, 10 दिसंबर। बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले 10वीं कक्षा के एक छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना ऊन मंडी (Wool Mandi) के पास बनी पुलिया के नीचे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
रोजाना जाता था सैर पर
थानाधिकारी विजेंद्र सीला ने बताया कि मृतक की पहचान छेलूराम (18) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बरजू का रहने वाला था और वर्तमान में बीकानेर के बजरंग धोरा इलाके में रह रहा था। वह 10वीं कक्षा का छात्र था।
परिजनों के अनुसार, छेलूराम अपनी सेहत को लेकर जागरूक था और रोजाना सुबह जल्दी उठकर टहलने के लिए जाता था।
पुलिया के नीचे हुआ हादसा
बुधवार (10 दिसंबर) सुबह भी वह घर से घूमने के लिए निकला था। वह ऊन मंडी के पास पुलिया के नीचे पटरियों के आसपास टहल रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ गई। संभवतः कानों में आवाज न जाने या ध्यान भटकने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।

0 Comments