Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: सुजानदेसर में लावारिस कार से मिला 45 किलो डोडा पोस्त, पुलिस ने गाड़ी जब्त की, मालिक की तलाश

India-1stNews



– SHO परमेश्वर सुथार की टीम का एक्शन: आरजे 05 सीबी 8206 नंबर की कार में भरा था नशा

– पुलिस को देखकर छोड़ भागा तस्कर? 44 किलो 900 ग्राम माल बरामद, अब मालिक को ढूंढ रही पुलिस

बीकानेर/गंगाशहर, 11 दिसंबर।बीकानेर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जोर-शोर से जारी है। गंगाशहर पुलिस ने सुजानदेसर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (डोडा पोस्त) बरामद किया है।

​हैरानी की बात यह है कि यह कार लावारिस हालत में खड़ी मिली थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की भनक लगते ही तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया होगा।

सुजानदेसर में खड़ी थी कार

​थानाधिकारी परमेश्वर सुथार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुजानदेसर क्षेत्र में एक संदिग्ध कार खड़ी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार (RJ 05 CB 8206) की तलाशी ली, तो उसमें 44 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने तुरंत कार और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया।

मालिक की पहचान हुई, तलाश जारी

​पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान देवकिशन स्वामी के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब कार मालिक व तस्कर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम:

इस कार्रवाई में कांस्टेबल मुखराम, गौरव चौधरी, ओमप्रकाश और अशोक शामिल थे।




Post a Comment

0 Comments