– बड़ी खबर: 5000 हेक्टेयर गोचर 'स्पेशल पैराफेरी जोन' घोषित, नहीं बदलेगा लैंड-यूज; बिहारी बिश्नोई बोले- इलेक्ट्रिक बस स्टैंड पर पुराने फैसले ही लागू रहेंगे
– आंदोलन टला: सरकार की घोषणा से संत समाज संतुष्ट; महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने 27 जनवरी का धरना वापस लिया
बीकानेर, 24 जनवरी (शनिवार)। बीकानेर में पिछले कई दिनों से 5000 हेक्टेयर से अधिक ओरण-गोचर भूमि को लेकर चल रहा विवाद शनिवार को एक बड़े फैसले के साथ थम गया। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि बीकानेर के विकास के नाम पर गोचर भूमि को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा, लेकिन शहर के लिए प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बस स्टैंड का काम भी नहीं रुकेगा।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी बिश्नोई ने शनिवार को एक हाई-प्रोफाइल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि गोचर भूमि पर अब बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) का कोई अधिकार नहीं रहेगा। सरकार के इस सकारात्मक रुख के बाद संत समाज ने 27 जनवरी को प्रस्तावित अपना बड़ा आंदोलन स्थगित कर दिया है।
1. गोचर पर फैसला: अब न BDA, न कलेक्टर
बिहारी बिश्नोई ने मीडिया के सामने स्थिति स्पष्ट की:
- हैंडओवर: गोचर भूमि अब न तो BDA के अधीन रहेगी और न ही जिला कलेक्टर के। यह भूमि सीधे राज्य सरकार को हैंडओवर कर दी गई है।
- सुरक्षा कवच: गोचर भूमि को अब 'स्पेशल पैराफेरी जोन' (Special Periphery Zone) में रखा गया है। इसका मतलब है कि भविष्य में कभी भी इस जमीन का भू-उपयोग परिवर्तन (Land Use Change) नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गोचर संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सर्व समाज, वन प्रेमी और संत समाज जो राय देंगे, मुख्यमंत्री उसे पूरी तवज्जो देंगे।
2. बस स्टैंड पर रुख: "जो निर्णय हो चुके, वे हो चुके"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इलेक्ट्रिक बस स्टैंड के निर्माण को लेकर सवाल उठा, तो बिहारी बिश्नोई ने दो टूक जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि "जो निर्णय पहले हो चुके हैं, वे हो चुके हैं।"
मतलब: इलेक्ट्रिक बस स्टैंड के निर्माण को लेकर फिलहाल कोई नया निर्णय नहीं लिया गया है। यानी बस स्टैंड का काम अपनी जगह पूर्ववत जारी रहेगा, उसे शिफ्ट नहीं किया जाएगा।
3. आंदोलन स्थगित: अब नहीं होगा धरना
सरकार के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा, "सरकार ने सकारात्मक निर्णय लिया है। गोचर अब गोचर ही रहेगी। हमारी मुख्य चिंता दूर हो गई है, इसलिए 27 जनवरी को प्रस्तावित आंदोलन को हम स्थगित कर रहे हैं।" गोचर आंदोलन से जुड़े शिव गहलोत ने भी इसे बड़ी तकनीकी जीत बताया।
मंच पर दिखी राजनीतिक एकजुटता
इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बीकानेर भाजपा के सभी दिग्गज एक साथ नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक जेठानंद व्यास (बीकानेर पश्चिम), विधायक सिद्धि कुमारी (बीकानेर पूर्व), विधायक ताराचंद सारस्वत (डूंगरगढ़), विधायक अंशुमान सिंह भाटी (कोलायत), शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ और देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया मौजूद रहे।

0 Comments