– रावनेरी में बड़ी कार्रवाई: 1 क्विंटल 56 किलो मादक पदार्थ (डोडा पोस्त) बरामद; आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेंद्र सागर के अभियान में मिली सफलता
– युवा तस्कर गिरफ्तार: घर के कमरे में लगा रखा था नशे का ढेर; पुलिस ने आरोपी मोतीलाल को दबोचा, गजनेर SHO करेंगे आगे की जांच
बीकानेर, 26 जनवरी (सोमवार)।बीकानेर रेंज पुलिस ने नशे के सौदागरों की कमर तोड़ दी है। कोलायत पुलिस थाना और डीएसटी (DST) टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक घर से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है।
पुलिस ने रावनेरी गांव में दबिश देकर करीब 23 लाख रुपये बाजार मूल्य का 1 क्विंटल 56 किलो 960 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।
घर के कमरे को बना रखा था गोदाम
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि महानिरीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देशन में जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोलायत थानाधिकारी जसवीर कुमार को सूचना मिली थी कि रावनेरी गांव के वार्ड नंबर 4 में एक घर में भारी मात्रा में नशा छिपाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनवारीलाल मीणा और वृताधिकारी (CO) संग्राम सिंह के सुपरविजन में पुलिस टीम ने मोतीलाल (22 वर्ष, पुत्र देबूराम ब्राह्मण) के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान उसके रिहायशी मकान के एक कमरे से बोरों में भरा 1.5 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद हुआ।
गजनेर SHO को सौंपी जांच
पुलिस ने आरोपी मोतीलाल को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रकरण का अनुसंधान गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी को सौंपा गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह माल कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने वाला था।
इस टीम ने किया बड़ा खुलासा
इस बड़ी कार्रवाई में कोलायत एसएचओ जसवीर कुमार के साथ उनकी टीम की अहम भूमिका रही: हेड कांस्टेबल चम्पालाल, अशोक कुमार, कांस्टेबल कैलाश, अनिल कुमार, रोहिताश,कांस्टेबल सुरजाराम का सहयोग रहा।


0 Comments