Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में खौफनाक मंजर: बाइक को 150 मीटर तक घसीटती ले गई बस; सवारियां चीखती रहीं, ड्राइवर नहीं रुका; सड़क पर तड़पते रहे पति-पत्नी

India-1stNews



– खाजूवाला में बड़ा हादसा: ओवरटेक के चक्कर में प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर; बंपर में फंस गई मोटरसाइकिल, ड्राइवर ने 200 मीटर दूर रोकी बस और भाग गया

– शर्मनाक अमानवीयता: सड़क पर दर्द से कराहते रहे बबलू और सुमित्रा, लोग वीडियो बनाते रहे; पुलिस ने आकर पहुंचाया अस्पताल, दोनों बीकानेर रेफर



बीकानेर, 27 जनवरी (मंगलवार)। बीकानेर के खाजूवाला-दंतौर रोड पर सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक प्राइवेट बस के ड्राइवर ने ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार पति-पत्नी को चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई, लेकिन ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाए।

​बस बाइक को सड़क पर रगड़ते हुए करीब 150 से 200 मीटर तक घसीटती ले गई। बस में बैठी 50 सवारियां चिल्लाती रहीं— "रोको-रोको, नीचे कोई आ गया है", लेकिन ड्राइवर बस दौड़ाता रहा। गनीमत रही कि बाइक सवार दंपति छिटक कर दूर गिरे, वरना वे बस के टायरों के नीचे आ सकते थे।

तड़पते रहे घायल, तमाशबीन बनी रही भीड़

​हादसे से भी ज्यादा दर्दनाक वो मंजर था जो उसके बाद दिखा। घायल बबलू बाजीगर और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (निवासी दंतौर) सड़क पर गिरकर दर्द से तड़प रहे थे। वे मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर खड़े रहे और वीडियो बनाते रहे। सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी और खाजूवाला थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने ही तत्परता दिखाते हुए घायलों को उठाया और अस्पताल पहुंचाया।

ड्राइवर की लापरवाही से पलट सकती थी बस

​प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में करीब 50 लोग सवार थे। बाइक बस के नीचे फंसी थी, जिससे चिंगारियां निकल रही थीं। अगर बस पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर ने करीब 200 मीटर दूर जाकर बस रोकी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

​खाजूवाला थाना इंचार्ज सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया है। पुलिस ने प्राइवेट बस और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है। बचाव कार्य में एएसआई श्रवण कुमार, हेड कॉन्स्टेबल धारासिंह मीणा, खींयाराम जाट, कॉन्स्टेबल राजूपाल, प्रेमकुमार और चालक प्रेमचंद व रामकुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस अब फरार बस चालक की तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments