– नरसिंह सागर के पास की घटना: मोहनगढ़ (जैसलमेर) का रहने वाला था गोविंद; 23 साल की उम्र में क्यों दे दी जान? पुलिस तलाश रही जवाब
– समाजसेवियों ने की मदद: खिदमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान ने शव को पीबीएम मोर्चरी पहुंचाया
बीकानेर, 27 जनवरी (मंगलवार)।बीकानेर के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई। यहां नरसिंह सागर तालाब के आगे स्थित सर्वोदय बस्ती में एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक मूल रूप से जैसलमेर जिले का रहने वाला था और यहां बीकानेर में रह रहा था। इतनी कम उम्र में युवक द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से हर कोई स्तब्ध है।
मोहनगढ़ का रहने वाला था गोविंद
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गोविंद (23 वर्ष, पुत्र जोगीराम) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ का रहने वाला था। बीकानेर में वह नरसिंह सागर तालाब के आगे सर्वोदय बस्ती स्थित एक मकान में रहता था। वहीं कमरे में उसका शव फंदे से झूलता हुआ मिला।
समाजसेवियों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मदद के लिए शहर की सामाजिक संस्थाएं भी आगे आईं।खिदमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोयब, रमजान अली, ताहिर हुसैन और राजकुमार खडग़ावत अपनी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की निगरानी में सेवादारों ने शव को नीचे उतारा और एम्बुलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।
जांच जारी: सुसाइड नोट की तलाश
फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस कमरे की तलाशी ले रही है ताकि कोई सुसाइड नोट मिल सके। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोविंद ने यह कदम मानसिक तनाव के चलते उठाया या इसके पीछे कोई और वजह थी।

0 Comments