Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर पुलिस का बड़ा धमाका: हार्डकोर इनामी बदमाश 'सुशिया शिकारी' गिरफ्तार; हत्या का आरोपी साथी भी चढ़ा हत्थे

India-1stNews



– गैंग पर प्रहार: गंगाशहर पुलिस ने दबोचा वांटेड सुरेश बिश्नोई उर्फ सुशिया; पांचू मर्डर केस का आरोपी संजय और विकास भी पकड़े गए

– बड़ी जब्ती: बदमाशों के पास से बिना नंबरी कैंपर और स्विफ्ट कार बरामद; एसपी कावेंद्र सागर के निर्देश पर सीओ हिमांशु और एसएचओ परमेश्वर सुथार की कार्रवाई

बीकानेर/गंगाशहर, 25 जनवरी (रविवार)। बीकानेर पुलिस ने अपराध जगत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात गिरोह पर शिकंजा कसा है। गंगाशहर थाना पुलिस ने हार्डकोर और इनामी वांटेड अपराधी सुरेश बिश्नोई उर्फ सुशिया शिकारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

​पुलिस ने इस ऑपरेशन में सुशिया शिकारी के साथ उसके दो अन्य साथियों को भी दबोचा है, जिनमें से एक हत्या के मामले में वांछित था। पुलिस ने इनके पास से दो लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की हैं।

हत्या का आरोपी भी था साथ

​पुलिस अधीक्षक (SP) कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। सुरेश बिश्नोई उर्फ सुशिया शिकारी (हार्डकोर और इनामी वांटेड) ​साथी गिरफ्तार: पुलिस ने सुशिया के साथ संजय भुवाल बिश्नोई और विकास भुवाल बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी संजय भुवाल बिश्नोई का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर पांचू पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज है और वह पुलिस की रडार पर था।

गाड़ियां सीज, भागने की फिराक में थे?

​पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो वाहन जब्त किए हैं: एक बिना नंबरी बोलेरो कैंपर (जिसका उपयोग संभवतः वारदातों में किया जाता था) ​एक स्विफ्ट कार पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये गाड़ियां चोरी की हैं या अपराध में इस्तेमाल की गई हैं। बिना नंबर की गाड़ी का मिलना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।

इस टीम को मिली सफलता

​इस कार्रवाई को सीओ (CO) हिमांशु शर्मा और गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल रघुवीर, कांस्टेबल गौरव की विशेष भूमिका रही। ​पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों के खुलासे होने की संभावना है।


Post a Comment

0 Comments