Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में 'जलती बस' से कूदे 40 यात्री: ट्रक से भिड़ी स्लीपर बस, देखते ही देखते बनी आग का गोला; इमरजेंसी गेट ने बचाई सबकी जान

India-1stNews



– खौफनाक सुबह: जयपुर से बीकानेर आ रही मिलन ट्रेवल्स की बस चारे भरे ट्रक में घुसी; धुंध के कारण हुआ हादसा, ड्राइवर गंभीर घायल

– बाल-बाल बचे लोग: नींद में थे यात्री, आग लगते ही मची चीख-पुकार; इमरजेंसी गेट से कूदे बाहर, आंखों के सामने जलकर खाक हुआ सारा सामान



बीकानेर, 28 जनवरी (बुधवार)। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, लेकिन अच्छी खबर यह है कि एक बड़ा अनर्थ होते-होते टल गया। जयपुर से बीकानेर आ रही मिलन ट्रेवल्स (Milan Travels) की एक स्लीपर बस आगे चल रहे चारे (तूड़ी) से भरे ट्रक से टकरा गई।

​टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारे में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस लपटों में घिर गई। बस में 40 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस में लगे 'इमरजेंसी गेट' की वजह से सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, बस और यात्रियों का सामान पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गया।

सुबह 5:15 बजे की घटना: धुंध ने बरपाया कहर

​हादसा सुबह करीब 5:15 बजे श्रीडूंगरगढ़ पार करने के बाद सेसोमू स्कूल के पास हुआ। सुबह हाईवे पर घना कोहरा (धुंध) था। आगे चल रहा चारे से भरा ट्रक किसी अन्य वाहन से टकराकर सड़क पर खड़ा था। विजिबिलिटी कम होने के कारण पीछे से आ रही मिलन ट्रेवल्स की बस सीधे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर होते ही ट्रक के चारे में आग लग गई, जिसने तुरंत बस को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इमरजेंसी गेट बना 'जीवन रक्षक'

​हेड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह काजला ने बताया कि आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्री नींद में थे। बस स्टाफ और यात्रियों ने सूझबूझ दिखाई। बस में लगे दो बड़े इमरजेंसी गेट और मेन गेट को खोलकर सभी 40 यात्रियों को फटाफट नीचे उतारा गया। यह बस नई थी और इसमें जैसलमेर हादसे के बाद अनिवार्य किए गए बड़े इमरजेंसी गेट लगे थे। अगर ये गेट न होते, तो आज बीकानेर में मातम पसर सकता था।

2 घंटे बंद रहा हाईवे, ड्राइवर रेफर

​हादसे में बस ड्राइवर को चोटें आई हैं। ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा। बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments