Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में खौफनाक वारदात: घर में घुसकर महिला पर डाला केरोसिन, जिंदा जलाने की कोशिश; महावीर 'कैंसर' समेत 7 पर केस दर्ज

India-1stNews




– 30 दिसंबर की रात 2 बजे का हैवानियत भरा खेल: 7 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, शोर मचाने पर भाग छूटे आरोपी

– नामजद FIR: कोटगेट पुलिस ने दर्ज किया साल 2026 का पहला बड़ा मुकदमा; आरोपियों की तलाश जारी

बीकानेर/कोटगेट, 3 जनवरी (शनिवार)।बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते एक महिला पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे रात के 2 बजे घर में घुसे और महिला पर केरोसिन (Kerosene) डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया।

​गनीमत रही कि समय रहते परिजनों और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

वारदात: गालियां दीं, पीटा और छिड़क दिया केरोसिन

​पीड़िता द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट (प्रकरण संख्या 01/2026) के अनुसार घटना 30 दिसंबर 2025 की रात करीब 2 बजे की है।

  • हमला: आरोपी एक समूह (Group) में आए थे। उन्होंने पहले घर के बाहर हंगामा किया और फिर जबरन अंदर घुस गए।
  • दरिंदगी: आरोपियों ने महिला के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। इसके बाद उस पर केरोसिन उडेल दिया और आग लगाने की कोशिश की।
  • बचाव: शोर-शराबा सुनकर घर में मौजूद लोग और पड़ोसी दौड़कर आए। लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए।

इन 7 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

​पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर बीएनएस (BNS) की धारा 173(3) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों में कई आदतन बदमाश किस्म के बताए जा रहे हैं।

  1. महावीर उर्फ कैंसर 
  2. अशोक उर्फ कन्हैया
  3. उमेश
  4. मनीष
  5. हरेंद्र उर्फ भाटू
  6. जावेद उर्फ भुट्टा
  7. कुलदीप (पुत्र बद्री)

पुलिस जांच जारी, गिरफ्तारी नहीं

​कोटगेट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

  • जांच अधिकारी: पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं। हालांकि, मामले में एफएसएल (FSL) टीम को मौके पर नहीं बुलाया गया है। पुलिस साक्ष्यों और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments